Team India skipper Virat Kohli and Australia captain Tim Paine said on Tuesday that their heated exchanges that prompted umpires to intervene during the second Test in Perth were in competitive spirit. Kohli, one of the most animated players in world cricket right now, said that attention should not be paid to anything that was said during the match.
#IndiaVsAustralia #PerthTest #ViratKohli #TimPaine
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे 4 टेस्ट मैच की सीरीज के दूसरे टेस्ट में आखिरकार वह मोड़ आ ही गया, जिसके लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया की सीरीज जानी जाती है। क्रिकेट में इन दोनों देशों की प्रतिद्वंद्विता इस कदर है कि यहां खिलाड़ी बॉल और बैट से संघर्ष दिखाने के साथ-साथ शब्दों से भी एक-दूसरे पर अपना प्रभाव छोड़ने की कोशिश करते हैं। इस बार शब्दों के संघर्ष में बीते दो दिन से दोनों टीमों के कप्तान एक-दूसरे से उलझते दिख रहे हैं। हालांकि इस प्रतिद्वंद्विता को दोनों टीमों के खिलाड़ी स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का हिस्सा मान रहे हैं